आज हम बात करेंगे आक के पौधे यानि की madar plant के बारे में जिसे हम लोग काफी नाम से जानते है जैसे आक, मदार (calotropis), अर्क, और अकौबा भी कहा जाता है|
madar plant अधिकतर गर्मियों के मौसम में ही फलता फूलता है लेकिन हम लोग इसे जिसे हम एक बेकार सा पौधा समझते है यह पौधा आयुर्वेद की दुनिया में औषधीय गुणों से भरपूर एक प्राकृतिक वरदान के रूप में माना जाता है इस पौधे का हर एक अंग अपने में एक विशेषता रखता है
Madar Plant :-
तो आईये जानते है madar plant के उन चमत्कारिक गुणों के बारे में,यह हमें किन बिमारियों से बचाता है और किन बिमारियों को ठीक करने में कामयाब रहता है और हम इसका प्रयोग किस प्रकार से कर सकते है तो सबसे पहले जानते है की यह किन बिमारियों मे वरदान सावित होता है
Home Remedies for Asthma :-
अस्थमा को ठीक करने के लिए madar plant की जड़ों का प्रयोग किया जाता है इसकी जड़ों को लेकर के अच्छी तरह से सुखा कर के उनका चूर्ण बनाया जाता है अब इस चूर्ण को दमा , सांस की बीमारी से ग्रसित और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को गुनगुने पानी के साथ सेवन कराया जाता है इसके नियमित सेवन करने से दमा और सांस से जुडी बीमारियाँ ख़त्म हो जाती है
Natural Remedies for Arthritis :-
मदार के पेड़ को एक अच्छा Painkiller भी माना जाता है इसके साथ ही यह शरीर में लगने वाली चोट या घाव को भी भरने में काफी फायदेमंद होता है madar plant से हम chot को ठीक करने के लिए हम इसके पत्तों से निकलने वाले दूध को chot या घाव के ऊपर से न लगा कर के उसके किनारों पर लगाते है
इसके अलावा शरीर में होने वाले दर्द और गठिया के दर्द को ठीक करने के लिए आयुर्वेद के अनुसार मदार के पौधे के फूल से निकलने वाले दूध को शरीर के दर्द करने वाले अंग पर लगाने से कुछ ही समय में दर्द ठीक हो जाता है
Home Remedies for Eczema :-
मदार के पेड़ को कुष्ठ रोग,एक्जीमा और स्किन से जुड़े रोगों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है एक्जीमा को दूर करने के लिए madar plant के पौधे की छाल को पिस कर के कुष्ठ रोग या एक्जीमा से प्रभावित स्थान पर लगाने से यह रोग जड़ से ख़त्म हो जाते है
दोस्तों यह पौधा शरीर में आ जाने वाली सुजन को मिनटों में ठीक करने के लिए एक रामबाण उपाए से कम नही है पैरों में या शरीर के जिस हिस्से में सुजन आई हो उस स्थान पर madar plant के पत्ते को लेकर के सरसों के तेल में गर्म कर के लगाने से सुजन ठीक हो जाती है
Natural Remedies for High Blood Pressure :-
जिन लोंगों को blood pressure की शिकायत रहती है या जिनका ब्लड प्रेशर अचानक बड जाता है उन मरीजों के लिए मदार का पौधे का केवल एक पत्ता अचूक नुस्खे के रूप में काम करता है blood pressure high हो जाने पर madra plant के एक पत्ते को लेकर के खुर्र्दुरे पट की तरफ से पैरों के तलवों से सता कर के मोजा पहन ले ऐसा करने से blood pressure कम हो जायेगा तथा इसका नियमित प्रयोग करने से blood pressure से जुडी समस्या ख़त्म हो जाएगी
Piles Treatment at Home :-
बबासीर के ईलाज के लिए madar plant के पत्तों को लेकर के जलाने कर के उसके धुयें से सिकाई करने पर बबासीर में राहत मिलती है और इसके मस्सों में होने वाले दर्द को भी कम कर देता है यह बबासीर के ilaj में काफी मद्दद करता है इसके अलावा बताशे में आक के दूध के तीन बूंद दल कर के सूर्य उदय से पहले सेवन करने से बादी बबासीर ख़त्म हो जाती है
Home Remedies For Kidney Stones :-
pathari को दूर करने के लिए madar plant के 10 – 15 फूल लेकर के पिस लें और एक गिलास गुनगुने दूध में मिलाकर के लगभग 40 दिन तक सेवन करने से गुर्दे की pathari गल कर के मूत्रमार्ग से बाहर निकल जाती है
Tuberculosis Treatment:-
टी.बी. रोग के मरीजों के लिए madar plant के पत्तों के 5 चम्मच दूध निकाल कर के 250 ग्राम सुखी हुई हल्दी को मिलाकर के सुखा कर के शहद के साथ बने चूर्ण की थोड़ी सी मात्रा लेकर के दिन में 3 बार चाटने से लगभग 4 महीने में टी.बी. रोग ख़त्म हो जाता है